राजनगर: मंगलवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी मैट्रिक के परिणाम में राजनगर स्थित एकेडमिक इंग्लिश हाई स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा. कुल 79 बच्चों में सभी छात्र प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण, 93.6 प्रतिशत अंक लाकर महेंद्र टुडू ने प्रथम स्थान हासिल किया.
70 बच्चों ने 80% से ज्यादा अंक हासिल किया. महेंद्र राजनगर के गामदेसाई गांव के रहने वाले हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों ने महेंद्र और बाकी बच्चों के प्रयास को अच्छे रिजल्ट का नींव बताया एवं सभी छात्रों को बधाई एवं भविष्य की शुभकामनाएं दी. बताया कि हर साल की तरह इस बार भी विद्यालय के छात्रों ने अच्छे परिणाम हासिल किए हैं. रिजल्ट के बाद प्रधानाध्यापक ने बताया कि सभी बच्चों के साथ स्टूडेंट करियर काउंसलिंग की जानकारी दी जाएगी इसके लिए उन्होंने एक निश्चित तारीख तय कर सभी बच्चों को बुलाने की बात की है. इससे उन्हें यह मालूम चल पाएगा कि उन्हें आगे क्या करना है और कैसे करना है, ताकि उन्हें आने वाले दिनों में अपने कोर्स और आने वाले कैरियर के विषय में कोई संकोच ना रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन