राजनगर: मैट्रिक परीक्षा-2022 में 478 अंक लाकर गोपबन्धु उच्च विद्यालय हामंदा के छात्र सुनील ज्योतिषी राजनगर प्रखंड टॉपर बने हैं. सुनील को हिंदी में 96, इंग्लिश में 98, गणित में 99, साइंस में 96, समाजिक विज्ञान में 89 तथा संस्कृत में 85 अंक मिला है. सुनील ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
विज्ञापन
बेटे की सफलता से पिता लालचंद ज्योतिषी एवं माता शोभावती ज्योतिषी बेहद खुश हैं. सुनील भविष्य में साइंस विषय की पढ़ाई कर शिक्षक बनना चाहता है. एक शिक्षक बनकर समाज में शिक्षा का अलख जगाने चाहता है.
विज्ञापन