राजनगर/ Ravikant Gope प्रखंड के महेशकुदर स्तिथ शहीद निर्मल महतो विद्या मंदिर में बुधवार की सुबह गांधी जयंती राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई. वहीं शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक मां मनसा की पूजा आराधना, रंगारंग कार्यक्रम और मानभूम के सुप्रसिद्ध वैधराज घेना राम कुम्भकार द्वारा मनसा झापान का आयोजन किया गया. जिसमें साक्षात् सर्पों की देवी माँ मनसा के रूप में जहरीले नाग साँपों के दर्शन कराए गए.
इस मौके पर गौरांग महाप्रभु सेवा संस्थान सह शहीद निर्मल महतो विद्यालय परिवार के साथ- साथ भुइयां नाचना और आस पास के कई भक्त मनसा झापान देखने स्कूल परिसर पहुंचे. वहीं विद्यालय के डायरेक्टर सह प्रधानाध्यापक मानिक चन्द्र महतो ने कहा कि हमारे विद्यालय परिसर में स्कूली शिक्षा के साथ- साथ बच्चों को अच्छे संस्कार मय वातावरण में बच्चों संस्कारी शिक्षा प्रदान की जाती है और विद्यालय परिसर में पूजा अनुष्ठान का भी आयोजन किया जाता है, इसलिए आज इस शुभ अवसर पर माँ मनसा की भक्ति व पूजा आराधना की गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण और अविभावकों का सराहनीय योगदान रहा.