राजनगर भाग संख्या 15 से पूर्व जिला परिषद सदस्य डोबरो देवगम की धर्म पत्नी जिला परिषद प्रत्याशी मालती देवगम का तूफानी दौरा जारी है. सोमवार को चुनाव प्रचार अभियान तेज करते हुए पोटका, कुजू एवं कटंगा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया.

मालती देवगम ने केलुगोट, बालीडीह, चन्दनखिरी, नीमडीह, आराहासा, कमरबासा, चालियामा, केशरगाडिया सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. इस दौरान घर घर जाकर लोगों को मालती देवगम ने पर्चा बांटा.
दौरे के क्रम में हर गांव में मालती को भारी जनसमर्थन देखने को मिल रहा है. लोगों से मालती एक ही अपील कर रही हैं कि उनके पति डोबरो देवगम के कार्यकाल देख कर उन्हें भी एक बार मौका दें, क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगी. साथ ही जनता के हर दुख दर्द में साथ खड़ी रहूंगी. मालती ने चुनाव चिन्ह टेम्पो छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य डोबरो देवगम, मेघनाथ प्रधान, शकुन जामुदा, नितमा देवगम, बैजयन्ती सोयसहित अन्य लोग उपस्थित थे.
video
