राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर भाग संख्या 15 से जिला परिषद प्रत्याशी मालती देवगम ने शुक्रवार से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. मालती देवगम पूर्व जिला परिषद सदस्य डोबरो देवगम की धर्म पत्नी हैं. पोटका पंचायत क्षेत्र के बीटा, रंगमटिया, कटंगा पंचायत के उलीडीह, बन्दूवा, बीजडीह पंचायत के बोड़ोडीह, अर्जुनबिला सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की.
मालती देवगम ने कहा कि उन्हें एक मौका दें, क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगी. साथ ही जनता के हर दु:ख दर्द में साथ खड़ी रहूंगी. उन्होंने लोगों से उनके पति डोबरो देवगम के कार्यकाल में किए गए कार्यों को भी गिनाया. कहा कि लोगों की हर समस्या को उचित जगह पर उठाउंगी और समस्या के समाधान का प्रयास करूंगी. इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य डोबरो देवगम, गणेश जामुदा, शकुन जामुदा सहित अन्यलोग उपस्थित थे.