राजनगर भाग संख्या 15 से पूर्व जिला परिषद सदस्य डोबरो देवगम की धर्म पत्नी जिला परिषद प्रत्याशी मालती देवगम का तूफानी दौरा जारी है. मंगलवार को डुमरडीहा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार अभियान चलाकर लोगों से वोट मांगी.
डुमरडीहा पंचायत के बारीडीह, बनकाटी, डुमरडीहा, विक्रमपुर, लक्ष्मीपोसी, रुगड़ीसाई, डूंगरीडीह, छेलकनी, राधानगर सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. इस दौरान घर- घर जाकर लोगों को मालती देवगम ने पर्चा बांटा. दौरे के क्रम में हर गांव में मालती को भारी जनसमर्थन देखने को मिल रहा है. लोगों से मालती एक ही अपील कर रही हैं कि उनके पति डोबरो देवगम के कार्यकाल देख कर उन्हें भी एक बार मौका दें. मालती ने चुनाव चिन्ह टेम्पो छाप पर वोट देकर मारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य डोबरो देवगम, सोनाराम, नितमा देवगम, बैजयन्ती सोय सहित अन्यलोग उपस्थित थे.