राजनगर (पीताम्बर सोय) गायत्री परिवार की ओर से राजनगर में नवरात्र का आयोजन किया गया. जिसमें राजनगर प्रखंड क्षेत्र के मगरकेला, कालाझरना एवं कीता में कुंवारी कन्याओं ने गायत्री मंत्र लेखन कर नवरात्र मनाया.
नवरात्र के दौरान पूरे नौ दिनों तक इन कन्याओं ने सुबह व्रत रखकर गायत्री मंत्र का जाप करते हुए गायत्री मंत्र को कागज के पन्नों पर सैकड़ों बार लिखा. गायत्री मंत्र लिखने वाली कुंवारी कन्याओं में पूनम राउत, सुष्मिता गौड़, दमयंती गौड़, संजना गौड़, लक्ष्मी गौड़, दीप्ति गौड़, पूजा गौड़, सुष्मिता गौड़, मनीषा गौड़, प्रिया गौड़, दीपिका गौड़, रजनी गौड़, समोप्रिया गौड़, उर्मिला गौड़, सीता गौड़, संतोषी गौड़, गीता गौड़, विनोता गौड़, वीणा गौड़ आदि शामिल हैं. बच्चियों के द्वारा लिखे उक्त गायत्री मंत्र को शान्तिकुंज हरिद्वार भेजा जाएगा. गुरुवार को बच्चियों द्वारा लिखे गए उक्त गायत्री मंत्र को गायत्री परिवार के सदस्य पिंटू राउत एवं वैधनाथ गोप ने संग्रह कर सरायकेला गायत्री परिवार के ट्रस्टी शम्भूनाथ अग्रवाल एवं राजेश साहू को भेजा. मालूम हो कि गायत्री परिवार के द्वारा मगरकेला के अलावे कालाझरना, मध्य विद्यालय हथिसिरिंग एवं उक्रमित उच्च विद्यालय कीता के छात्राओं ने भी पूरे नवरात्र के दौरान गायत्री मंत्र लेखन किया. इस आयोजन को सफल बनाने में गायत्री परिवार के शम्भूनाथ अग्रवाल, राजेश साहू, पिंटू राउत, वैधनाथ गोप, समीर राउत, दुर्गामणि गोप, गौरीशंकर गोप आदि का अहम योगदान रहा.