राजनगर/ Rasbihari mandal प्रखंड अंतर्गत बड़ा कुनाबेड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री सार्वजनिक शीतला पूजा कमिटी के तत्वावधान में 30 मार्च से शीतला पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
विज्ञापन
कमिटी की ओर से इसकी जानकारी देते हुए सदस्यों ने कहा कि पांच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान भव्य तरीके से माता शीतला की पूजा- अर्चना की जाएगी. इस दौरान पूरे बड़ा कुनाबेड़ा में मांस- मछली और शराब की खरीद- बिक्री पर पाबंदी रहेगी. कमिटी की ओर से इस बार भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खासकर महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी. कमिटी ने पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है.
विज्ञापन