राजनगर (Pitambar Soy) थाना अंतर्गत राजनगर- जुगसलाई मार्ग स्थित साहू कॉलोनी में शनिवार देर रात करीब 11:20 बजे एक गुमटी में अचानक आग लगने गुमटी पूरी तरह से जलकर राख हो गया. जिससे गुमटी संचालक मनोज मोदक को काफी नुकसान हो गया. वैसे नुकसान का आकलन तो खुद पीड़ित ही बता सकते हैं कि उसे कितना नुकसान हुआ.
ज्ञात हो कि साहू कॉलोनी स्थित विदेशी शराब दुकान के बगल में मनोज मोदक अपने झोपड़ी नुमा गुमटी बनाकर चना मशाला, अंडा, चिकिन फ्राई, पानी बोतल आदि सामग्री की दुकान चालते थे. शनिवार रात गुमटी में अचनाक आग गई. हालांकि आग कैसे लगी इसकी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. लेकिन आग लगते ही पूरा गुमटी मिनटों में धू- धू कर जल गया. गुमटी का निर्माण बांस और प्लास्टिक तिरपाल से किया गया था, जिससे आग तेजी से फैल गई. मनोज मोदक अपने साथियों व उसके आसपास उपस्थित लोगों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया. पानी छिड़काव कर आग बुझाया गया. तब तक गुमटी जलकर राख हो गई. इस दौरान कुड़मा पंचायत के पूर्व मुखिया सुराय मुर्मू भी मौके पर मौजूद रहे.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur