राजनगर: सरायकेला जिले में indianewsviral.co.in की खबर का असर हुआ है. जहां हमारे वेबसाइट पर खबर प्रकाशित होते ही झारखंड छात्र मोर्चा के जिला सचिव राकेश सतपथी ने मामले की गंभीरता से ट्वीट के जरिए स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री चम्पई सोरेन को अवगत कराया.
देखें हमारी खबर की प्रतिलिपि (खबर हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध है)
देखें जेसीएम नेता राकेश सतपथी की ट्वीट
उधर छात्र नेता के ट्वीट पर मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने संज्ञान में लेकर जिले के उपायुक्त को उक्त मासूम के इलाज का समुचित प्रबंध कराने का निर्देश दिया.
देखें मंत्री चम्पई सोरेन की ट्वीट
इधर मंत्री के ट्वीट पर जिले के उपायुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन को बच्ची के समुचित इलाज का प्रबंध करने का निर्देश जारी कर दिया है. जिसके बाद बच्ची के इलाज का मार्ग प्रशस्त होने की संभावना प्रबल हो गई है.
देखें मंत्री के ट्वीट के बाद उपायुक्त की प्रतिक्रिया
इधर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत के गम्हरिया गांव पहुंची और अनजान रोग से ग्रसित 9 साल की बच्ची पुंडगी मुर्मू का हाल जानने के बाद बेहतर ईलाज का परिजनों को भरोसा दिलाया.
आपको बता दें, कि 9 वर्षीय पुड़ंगी मुर्मू के दाहिने गाल में सूजन है. जो हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. काफी इलाज कराने के बाद भी बीमारी का पता नहीं चल पा रहा है. छात्र नेता राकेश सतपथी ने हमें मामले से अवगत कराया था. जिसके बाद हम ने प्रमुखता से अपने वेबसाइट पर इस खबर को प्रकाशित किया. इधर हमारी खबर को छात्र नेता ने स्थानीय विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जिले के उपायुक्त को टैग किया. जिस पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए जिले के उपायुक्त को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया. फिलहाल बच्ची के बीमारी की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. वहीं छात्र नेता ने मंत्री स्थानीय विधायक सह मंत्री एवं जिले के उपायुक्त के प्रति आभार जताया है.
देखें video
राकेश सतपथी (छात्र नेता- जेसीएम)