RAJNAGAR झारखंड कुड़मी अधिकार मंच की ओर से 13 मार्च को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गंगेरूली पंचायत अंतर्गत सिदाडीह में भाषा संस्कृति आंदोलन को लेकर स्व. मालती किचिंगिया महतो की स्मृति सभा का आयोजन किया गया है.
इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को मंच के मुख्य संरक्षक सह झारखंड आंदोलनकारी अनिल महतो ने राजनगर क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि भाषा संस्कृति आंदोलन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग जुटेंगे. इसके लिए सभी से आह्वान किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदु 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं 9 जनजातीय भाषा को संरक्षित एवं संवर्धित करना तथा झारखंड से भोजपुरी मगही एवं अंगिका को लेकर क्षेत्रीय भाषा की सूची से पूरी तरह से हटाना होगा. इसमें मुख्य वक्ता पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो अति विशिष्ट वक्ता पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी एवं अति विशिष्ट वक्ता पूर्व विधायक सह झारखंड आंदोलनकारी सूर्य सिंह बेसरा, छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो जैसे दिग्गज शामिल होंगे. इससे पूर्व आंदोलनकारी एवं प्रथम आजसू महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष स्व. मालती किचिंगिया महतो की स्मृति सभा मनाई जाएगी. कार्यक्रम में दीपक महतो मेलोडी झूमर ग्रुप झूमर एवं संथाली संगीत प्रस्तुत करेंगे. जिसमें प्रतिमा टुडू ,आरती टूडू, केतकी महतो, उर्मिला महतो, लिली महतो एवं प्रतिमा महतो, जैसे प्रमुख महिला कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे. बैठक में संरक्षक दिलीप कुमार महतो, अध्यक्ष लखीचरण महतो, सचिव साहेब राम महतो, दिलीप महतो, रसराज महतो, गुरुचरण महतो आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन