राजनगर Pitambar Soy आजादी के 76 वीं वर्षगांठ पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजनगर के कुजू पंचायत सचिवालय में पंचायत की मुखिया पिंकी बारदा ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहली बार पंचायत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश की आन बान शान तिरंगा फहराते हुए काफी गर्व महसूस कर रही हूं.
उन लाखों बलिदानियों को आज पूरा देशवासी याद कर रहा है, जिन्होंने देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद करने के लिए अपनी कुर्बानी दी. ताकि भावी पीढ़ी गुलामी की जंजीरों से निकलकर एक स्वतंत्र वातावरण में जीवनयापन कर सके. हम सभी आज यह प्रण लें कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को तक विकास की रोशनी पहुंचाएंगे और सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाएं हैं, सभी योग्य लाभुकों को समान रूप से मिले. इस दौरान दुर्गाचरण महतो एवं पंचायत के वार्ड सदस्य उपस्थित थे.