राजनगर (Pitambar Soy) कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से बुधवार को राजनगर पंचायत भवन में प्रखंड स्तरीय खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से पंचायत की मुखिया राजो टूडू, बीटीएम अमिताभ माझी, एटीएम सुखलाल सोय, प्रशिक्षक अश्विनी प्रधान एवं शंकराचार्य महतो तथा प्रगतिशील किसान उपस्थित थे.
किसानों को कम बरसात के कारण सुखाड़ की स्थिति में नुकसान से बचने के लिए 90 दिनों में तैयार होने वाली धान फसल आईआर-64 जैसे बीजों का चयन कर सीधी बुवाई करने की सलाह दी गई और ऊपरी जमीन पर दलहन जैसे कि अरहर, मूंग, कुलथी, उड़द, मडुवा, मक्का, तिल, बाजरा, मूंगफली की खेती पर विशेष जोर देने को कहा गया. बीटीएम अमिताभ माझी ने किसानों से 31 जुलाई तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को केवाईसी करा लेने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि लाभुक अपना खतियान, वंशावली, आधार कार्ड, पासबुक, राशन कार्ड आदि की फोटो कॉपी कृषि तकनीकी सूचना केंद्र राजनगर में जमा करें ताकि समय पर डाटा अपलोड किया जा सके. ऐसा नहीं करने पर लाभुक के खाते में पैसे आना बंद हो सकता है. योजना का लाभ से वंचित हो सकते हैं. गोष्टी में इसके अलावा किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ लेने, केसीसी आवेदन भरने, मिट्टी जांच कराने, फसल राहत योजना का लाभ लेने, तथा प्रधानमंत्री सिंचाई योजना एवं ब्लॉकचेन योजना के तहत आवेदन कर अनुदानित दर पर बीज एवं कृषि यंत्र प्राप्त करने की जानकारी दी गई.
विज्ञापन
विज्ञापन