राजनगर: प्रखंड के टीटीडीह पंचायत भवन में शीतल वाटिका किसान सहायता फाउंडेशन द्वारा किसानों को जैविक खेती के लिए जागरूकता के लिए किसान गोष्ठी का शुभारंभ किया गया. जहां टीटीडीह गांव के कई किसान उपस्थित हुए. वहीं कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार के दिशानिर्देश पर मुह में मास्क और शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसान गोष्ठी की गई. इसी बीच शीतल वाटिका किसान सहायता फाउंडेशन के निर्देशक फिरोज खान ने किसानों को जैविक खाद का उपयोग अपने खेतों में करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने रासायनिक एवं जैविक खाद में अंतर भी बताया. उन्होंने बताया, कि आज ज्यादातर किसान अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर मे रासायनिक उर्वरक का इस्तेमाल कर रहे है, जो काफी हानिकारक है. यही कारण है आज प्रत्येक परिवार में कोई ना कोई बीमार है. इसका मुख्य कारण रासायनिक उर्वरक का उपयोग खाद्य पदार्थों में किया जा रहा है. इसलिए किसानों को जैविक खाद द्वारा खेती करने के लिए जागरूक किया गया.
वहीं इस गोष्ठी को सफल बनाने में शीतल वाटिका ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक फिरोज खान, संस्था के जिला समन्वयक निराकर प्रधान, प्रखंड समन्वयक सुनील महतो, पंचायत समन्वयक गोबिंद महतो, ग्राम प्रधान महेश प्रधान, विशेस्वर महतो, दिनेश प्रधान, सुफल महतो, शरत चंद्र प्रधान, बाधन महतो, ब्रह्मा गुहिया, बुधेस्वर तांती आदि का सराहनीय योगदान रहा.