राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर स्थित धार्मिक स्थल भीमखंदा में रविवार को 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति आंदोलन को वृहत रूप देने के उद्देश्य से विधेश्वर महतो की अध्यक्षता में विशेष बैठक की गई. बैठक में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति आंदोलन को लेकर पंचायत- पंचायत में जनजागरण तेज करने का निर्णय लिया गया.
विज्ञापन
वहीं अगली बैठक आगामी 3 अप्रैल को तुमुंग पंचायत में दोपहर 3 बजे करने का निर्णय लिया गया. बैठक में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों का गांव प्रवेश पर विरोध करने और किसी भी दल या संगठन के राजनीतिक जनप्रतिनिधियों को आमन्त्रित ना करने और यदि प्रवेश करते है तो उनको काला झंडा दिखाने का निर्णय लिया गया.
video
इस बैठक में कुलपति महतो, सुनील महयो, जगदीश महतो, लालचंद महतो, महादेव महतो समेत राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कई आन्दोलनकारी उपस्थित थे.
विज्ञापन