राजनगर (Pitambar Soy) कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का छात्रावास भवन का निर्माण वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है. विगत चार- पांच वर्षों से हॉस्टल का निर्माण कार्य चल रहा है, परंतु अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. गुरुवार को सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम ने अधूरे छात्रवास भवन का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में पाया कि छात्रावास में खिड़की दरवाजे नहीं लगाए गए हैं. फर्श की ढलाई नहीं हुई है. केवल सामने की ओर सफेदी रंग चढ़ाया गया है और कार्य बिल्कुल ठप्प पड़ा हुआ है. भवन निर्माण में श्री सीमेंट का उपयोग किया गया है, जो काम बंद रहने के कारण कई बोरी सीमेंट खराब हो गई है. सांसद प्रतिनिधियों ने कहा कि करोड़ों के प्राक्कलन से बन रहा छात्रावास भवन भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा है. अभी से छत से पानी रिस रहा है. घटिया किस्म के सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है.
फिलहाल काम बंद है और ठेकेदार का कोई अता- पता नहीं है. ठेकेदार किसी पेटिदार से भवन का निर्माण करा रहे थे. उसका का भी कोई अता- पता नहीं. पेटीदार द्वारा कार्य भी बंद कर रखा गया है. काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. ठेकेदार द्वारा हॉस्टल के सामने वाले हिस्से को तो प्लास्टर कर सफेदी रंग से चढ़ा दिया गया है. परंतु हॉस्टल के पिछले हिस्से में अभी तक प्लास्टर का कार्य भी नहीं हो पाया है. निर्माण स्थल पर निर्माण से संबंधित किसी प्रकार का सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है. पुराना छात्रावास भी जर्जर होता जा रहा है. फिलहाल स्कूल के ऊपरी भवन पर छात्राएं रहती हैं. उन्हें जल्द ही नए हॉस्टल की जरूरत है.
नया होस्टल समय पर पूरा होता तो छात्राओं को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले से सांसद गीता कोड़ा को अवगत कराएंगे. दिशा की होने वाली. बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे.