राजनगर (Pitambar Soy) कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का हॉस्टल भवन निर्माण वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है. विगत चार- पांच वर्षों से हॉस्टल का निर्माण कार्य चल रहा है, परंतु अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है.
फिलहाल ठेकेदार द्वारा कार्य भी बंद कर रखा गया है. काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. ठेकेदार द्वारा हॉस्टल के सामने वाले हिस्से को तो प्लास्टर कर सफेदी रंग से चढ़ा दिया गया है. परंतु हॉस्टल के पिछले हिस्से में अभी तक प्लास्टर का कार्य भी नहीं हो पाया है और तो और हॉस्टल में खिड़की दरवाजे लगाने का काम भी पूरा नहीं हुआ है. जिससे छात्राओं को नया हॉस्टल समय उपलब्ध हो पा रहा है.
इधर हॉस्टल का निर्माण कौन संवेदक द्वारा किया जा रहा है और कितने की लागत से इसका निर्माण हो रहा है. निर्माण स्थल पर इससे संबंधित किसी प्रकार की सूचना बोर्ड नहीं लगाई गई है.
देखें video
विज्ञापन
स्कूल के वार्डन सरिता महतो का मानना है कि अगर हॉस्टल बन जाता है तो छात्राओं को रहने के लिए अच्छी सुविधा मिलेगी. फिलहाल स्कूल के ऊपरी भवन पर छात्राएं रहती हैं. उन्हें जल्द ही नए हॉस्टल की जरूरत है. इधर ठेकेदार द्वारा विगत चार- पांच वर्षों से काम को अधर में लटका कर रखा गया है. बीच- बीच में काम किया जाता है और फिर बंद कर दिया जाता है.
बाईट
सरिता महतो (वार्डन)
विज्ञापन