राजनगर: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजनगर में मंगलवार को कक्षा 6 में नामांकन हेतु चयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ऑलिभ ग्रेस कुल्लू ने की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष धर्मा मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, बीईईओ सुनील कुमार केशरी, कोऑर्डिनेटर पीएम आवास सावन सोय, एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष, वार्डन सरिता महतो एवं शिक्षिकाएं एमी आईन्द, संध्या महतो आदि उपस्थित थे.
बैठक में प्रमुख की देखरेख में कक्षा 6 में नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों की बारीकी से जांच कर आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया गया. विद्यालय में कुल 75 सीटों पर बच्चों का नामांकन किया जाना है. प्रमुख मैडम ने बताया कि चयन समिति ने सर्वप्रथम अनाथ बच्चों को प्राथमिकता दी है. जिसमें 4 बच्चे अनाथ पाए गए हैं. इसके अलावा एकल अभिभावक और अत्यंत गरीब और बीपीएल सूची से आने वाले सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्राथमिकता दी गई है. समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट की गई सूची जिला को भेजी जाएगी. जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी. इसमें 75 में से एसटी कैटेगरी से 30, एससी से 01, ओबीसी से 24, अल्पसंख्यक से 01 तथा बीपीएल परिवार से सम्बंधित 19 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.