राजनगर Pitambar Soy प्रखंड क्षेत्र के कालाझरना में ग्रामीणों एवं मंत्री चंपई सोरेन के सौजन्य से गांव में भव्य शिव मंदिर बन कर तैयार हो गया है. सोमवार को नवनिर्मित शिव मंदिर में चूड़ा बंधन कार्यक्रम का अनुष्ठान किया गया. जिसमें कालाझरना के अलावे आसपास एवं दूर- दराज गांवों से काफी संख्या में शिव भक्त इस कार्यक्रम में पहुंचे और मंदिर के गुंबद में धान, गेहूं, सोना, चांदी आदि रत्न भरे.
मंदिर के चोटी पर पताका स्थापित किया गया. कालाझरना में शिव मंदिर के निर्माण होने से पूरे गांव में उत्साह का माहौल दिख रहा था. सुबह भजन कीर्तन के साथ जलाशय से कलश में जल भरकर लाया गया और मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर चूड़ा बंधन कार्यक्रम आरंभ किया गया. जिसमें गांव के प्रत्येक घर से लोगों ने धान, चावल, सोना, चांदी, कांस्य, अष्टधातु आदि कई रत्न लेकर लंबी-लंबी लाइनों में लगकर मंदिर की चोटी में निर्मित गुम्बन्द में भरा. इसमें बच्चे से लेकर बूढ़े बुजुर्ग, महिला- पुरुष में गजब का जोश देखने को मिला. गांव में भक्ति की बयार बहने लगी. उत्साहित लोग भगवान भोले शंकर के जयकारे लगा रहे थे.
video
इसमें जिप सदस्य मालती देवगम, ग्रामप्रधान डोबरो देवगम, मुखिया राजो टुडू, पीएस मेम्बर मानस रंजन दाश, हीरालाल सतपथी जैसे कई गणमान्य लोगों ने भी चूड़ा बंधन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गुम्बज में रत्न डाला. वहीं पंडित हीरालाल सतपथी ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में चूड़ा बंधन एक परंपरा है. इसमें धनकुबेर का एक भंडार बनाया जाता है. इसमें भक्त सोना, चांदी धान, गेहूं, धातु आदि भरते हैं और शिव के प्रति अपनी आस्था जताते हैं. इस मंदिर के निर्माण में ग्राम वासियों के साथ-साथ स्थानीय विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन का भी बहुत बड़ा योगदान है. जिसे सदियों तक ग्रामीण उनके सहयोग को नहीं भूलेंगे. चूड़ा बंधन कार्यक्रम सम्पन्न कराने में समस्त ग्रामवासियों का अहम योगदान रहा. इस दौरान भक्तों भंडारे का भी आयोजन किया गया था.
बाईट
हीरालाल सतपथी (झामुमो नेता)