सरायकेला: जिले के राजनगर प्रखंड के बड़ा सिजुलता नवोदय चौक के समीप मिलन ग्राम समिति (MGS) द्वारा इस वर्ष भी मां श्यामा काली की पूजा अर्चना सादगी से सम्पन्न हुई. बता दें कि गुरुवार रात्री अमावस्या लगते ही कमेटी के सदस्यों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई.
जहां खोखरो नदी घाट से कलश लेकर भक्त जन पूजा पंडाल पहुंचे. वहीं मध्यरात्रि में पुजारी दुर्जटी पहाड़ी के द्वारा चंडी पाठ किया गया. जो शुक्रवार की अहले सुबह तक पूजा- अर्चना होती रही. सुबह लगभग 5:30 बजे घट (कलश) का विषर्जन कर दिया गया. वहीं कमेटी के अध्यक्ष रविकांत गोप ने बताया, कि एमजीएस काली पूजा कमेटी की स्थापना 2004 में की गई. और तब से यहां प्रति वर्ष धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना होती आ रही है. पिछले वर्ष से कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार के दिशा निर्देशानुसार केवल सादगी से पूजा अर्चना शांति पूर्ण वातावरण में किया जा रहा है. वहीं पूजा के दौरान किसी प्रकार का कोई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित नही किया जा रहा है.
शुक्रवार की संध्या मां काली की प्रतिमा का विषर्जन भी शांति पूर्ण तरीके से खोखरो नदी में कर दिया गया. वहीं पूजा आयोजन को शान्ति पूर्ण व्यवस्था में सम्पन्न करने में एमजीएस काली पूजा कमेटी पूर्व अध्यक्ष दुर्योधन महाकुड़, वर्तमान अध्यक्ष रवि कांत गोप,सचिव यदुनंद पाणिग्रही, शुशंक शेखर गोप, शिवानंद तिवारी, पवन महाकुड़, प्रणव मंडल, अंजन महाकुड़, कृष्णा गोप, बासुदेव गोप, अशोक पंडा, सत्यवान महाकुड़, सुजीत महाकुड़, चंदन भगत, बद्रीनाथ महाकुड़ आदि का सराहनीय योगदान रहा.