राजनगर/ Pitambar Soy राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को राजनगर के सिजुलता में नव निर्मित काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं चूड़ा बंधन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. मिलन ग्राम सार्वजनिक काली पूजा समिति नवोदय चौक सिजुलता एवं मंत्री चंपाई सोरेन के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण पूरा हुआ.
नव निर्मित काली मंदिर का विधिवत उद्घाटन मंत्री चंपाई सोरेन एवं पुत्र बबलू सोरेन ने फीता काट कर किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि पूर्वजों ने ज़ब से गांव बसाया है, तभी से हम देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. देवस्थानों एवं मंदिरों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. यह हमारे आस्था के केंद्र है. मंत्री ने ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवी देवताओं पर आस्था रखते हुए एक अच्छा समाज का निर्माण करें. जहां समाज के अंदर आपसी भाईचारा, सद्भाव व समरसता बनी रहे. मंत्री ने कहा कि आज भव्य काली मंदिर बन जाने से यहां के ग्रामीणों का सपना पूरा हुआ. मंदिर को सुंदर और आकर्षक बनाए रखने के लिए परिसर के चारों ओर सुंदरीकरण का कार्य भी किया जाएगा. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कन्याओँ द्वारा कलश यात्रा निकाली गईं. वहीं मंत्री को गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री पुत्र बबलू सोरेन, गुरुप्रसाद महतो,जिप सदस्य मालती देवगम, सुलेखा हांसदा, अमोदिनी महतो, नेम्बू प्रधान, परमेश्वर प्रधान, सनद आचार्य, मिथुन कुम्भकार, राजो टुडू, सूर्यमानी मारडी सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में एमजीएस काली पूजा केमटी के अध्यक्ष रविकांत गोप ,दुर्योधन महाकुड़,प्रणव मंडल,शिवानंद तिवारी,पवन महाकुड़, अंजन महाकुड़, सहदेव बारिक, उत्तम गोप,दीपक गोप,राजेश महाकुड़,जयकुमार पाल, बद्रीनाथ महाकुड़, हेमंत महाकुड़ तथा कमेटी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.