राजनगर/ Rasbihari Mandal शहीद निर्मल महतो विद्यालय महेशकुदर (भुईयांनाचना) में सरस्वती पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बांगबंगा नदी से कलश यात्रा का आयोजन किया.


इस कलश यात्रा में विद्यालय के छात्र- छात्राएं, स्थानीय लोग और 251 कन्याओं एवं पुरुषों ने भाग लिया. कलश यात्रा के दौरान छात्र- छात्राओं ने सरस्वती माता की पूजा की और उनकी कृपा की कामना की. विद्यालय के प्राचार्य मानिक लाल महतो ने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर विद्यालय में विशेष पूजा- अर्चना की जाएगी और छात्र- छात्राओं को सरस्वती माता की पूजा के महत्व के बारे में बताया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा का उद्देश्य छात्र- छात्राओं को ज्ञान और शिक्षा के महत्व के बारे में बताना है. इस अवसर पर विश्व शांति के लिए श्री श्री गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया, जो शांतिकुंज हरिद्वार के महासंत रथो एवं संतो के कर कमलों से संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हीरालाल गोप, विद्यासागर महतो, शुभाशीष महतो, समेत सभी आचार्य का योगदान रहा.
