राजनगर/ Pitambar Soy प्रखंड के बड़ा धोलाडीह में वुधवार को शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई. मंदिर से पांच किलोमीटर दूर खरकाई नदी तट पर पंडित द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ ही महिलाओं ने नदी का जल कलश में भरा और गाजे- बाजे के साथ झूमते हुए कलश यात्रा मंदिर पहुंची. कलश यात्रा में 201 महिलाएं शामिल हुईं.

जहां पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर 201 कलश को मंदिर में स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू किया. इस दौरान समस्त धोलाडीह एवं आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया. कलश स्थापना के बाद सभी महिलाओं को कमेटियों के द्वारा प्रसाद एवं जलपान दिया गया. मंदिर के पुजारी सत्यकिंकर पति एवं उड़िसा के आचार्य पाणिग्रही, पंडित बाली कृष्णा, पंडित पीतांबर पंडा तथा दुर्गा चरण नंद के निर्देश अनुसार अचल श्री महादेव की प्रतिष्ठा की गई। आयोजन को सफल बनाने में गोपाल साहू, रोहित महतो, आशीष साहू, विकास महतो, सुरेश महतो, प्रसाद महतो, लक्ष्मण साहू, बुद्धेश्वर साहू, ज्योति रजक, वसंत नायक, देवेन रजक, मनसा महतो, शिव शंकर साहू, कुंदू महतो, पहाड़ महतो , साधु महतो, डॉक्टर साहू, संतोष साहू, भूतपूर्व मास्टर पांडू साहू एवं सभी ग्रामवासी का योगदान रहा.
