राजनगर (Pramod Singh) राजनगर प्रखंड अंतर्गत जुमाल उप स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मंगलवार को जन आरोग्य समिति का गठन किया गया. जिसमें पंचायत के मुखिया लखिन्द्र बेसरा को जन आरोग्य समिति का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर सीएचसी राजनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.जगन्नाथ हेम्ब्रम होंगे तथा सचिव के रूप में सीएचओ किरण केरकेट्टा को बनाया गया.
समिति में जुमाल के ग्राम प्रधान, उपमुखिया, वार्ड सदस्य, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सखी मंडल, स्वास्थ्यकर्मी एमपीडब्ल्यूइ, एनएम, आदि को सदस्य के रूप में शामिल किया गया. समिति में 15 से 20 सदस्य होंगे. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसएम देमता ने कहा कि छोटे सरकारी अस्पतालों यानी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर अब व्यवस्थाओं के संचालन की जजिम्मेदारी जन आरोग्य समितियों की होगी. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जन आरोग्य समिति विकास की योजना बनाएंगे. उसी अनुसार अस्पताल का संचालन होगा.
स्थानीय लोगों के हाथ में मैनेजमेंट का जिम्मा आ जाने से रोगियों को सही रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. आम लोगों की भागीदारी बढ़ने से स्टॉफ की मनमानी नहीं चलेगी. इस दौरान लोगों को आयुष किट का वितरण किया गया. साथ ही कोविड वैक्सिनेशन को लेकर जागरूक किया गया. बैठक में डॉ. एसएम देमता, मुखिया लखिन्द्र बेसरा, सीएचओ किरण केरकेट्टा, बीटीटी चुटाई मार्डी, एमपीडब्ल्यू धनीराम महतो, एएनएम लक्ष्मी मुर्मू, विनोद साहू आदि उपस्थित थे.