राजनगर (पीतांबर सोय) बीती रात राजनगर- जुगसलाई मार्ग पर छोटाखीरी में अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई छोटाखीरी निवासी गोवर्धन राउत की पत्नी रेवती राउत (45) की मौत के बाद आक्रोशित परिजन एवं स्थानीय लोगों ने राजनगर- जुगसलाई सड़क को जाम कर दिया.
वहीं शव को सड़क पर रख कर प्रशासन से मुवावजे की मांग पर अड़े हैं. आक्रोशित लोग सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. लोग प्रशासन से इस सड़क से रात को अवैध बालू की ढुलाई रोकने की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने गाड़ी मालिक को पकड़ने और दस लाख मुआवजा देने की मांग की है.
video
वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही राजनगर थाना की पुलिस दलबल के साथ जाम स्थल पहुंच गई है. लोगों को जाम हटाने को लेकर समझाने का प्रयास कर रही है, परंतु लोग मांगों पर अड़े हुए हैं. ज्ञात हो कि बीती रात को लगभग 8:00 बजे स्कूटी पर सवार दंपत्ति को राजनगर से जुगसलाई की ओर जा रही एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारा था. जिसमें पीछे बैठी महिला रेवती राउत की मौत हो गई. उसे जमशेदपुर टीएमएच में इलाज के लिए ले जाया गया था. परंतु उन्होंने दम तोड़ दिया। टीएमएच से शव लाने के बाद सड़क पर शव को रखकर परिजन मुवावजे की मांग कर रहे हैं.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur