यदुवंशी गोप समाज युवा मंच हेंसल की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हेंसल स्तिथ बाबा ध्वलेश्वर मैदान में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हेंसल गांव के ग्राम प्रधान अशोक गोप, विशिष्ट अतिथि अनिरुद्ध गोप, शशि शेखर गोप, शिक्षक दिलीप गोप तथा आस पास गांव के ग्रामप्रधान, यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के अध्यक्ष विनोद कुमार गोप तथा युवा मंच के सदस्यगण उपस्थित रहे. सर्वप्रथम समाज के सदस्यों ने अपने ईस्ट देवता श्रीकृष्ण की आरती उतारी. इसके बाद समाज के मार्गदर्शकों ने दीप प्रज्वलित करते हुए समाज के दिवंगत समाजसेवी स्व.दुर्गा चरण गोप, स्व.पिताम गोप को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद यदवंशी गोप समाज युवा मंच का कार्यक्रम विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ. समाज के बुद्धिजीवियों ने उपस्थित लोगों सम्बोधित किया। वहीं मैट्रिक व इंटर में उत्तीर्ण होने वाले गोप समाज के 70 विद्यार्थियों एवं उनके माता पिता को भी सम्मानित किया. सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने की बात कही. विशेष रूप से नारी नारी शिक्षा पर बल देने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में राजनगर प्रखंड के अलावे पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड, घाटशिला प्रखंड, जमशेदपुर महानगर एवं सरायकेला के आदित्यपुर, गम्हरिया के उत्तीर्ण विद्यार्थी सम्मानित हुए. वहीं कार्यक्रम में छात्रों से छात्राओं की भागीदारी अधिक देखी गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गोप, महासचिव श्याम सुंदर गोप, संगठन मंत्री निखिल गोप, मुख्य सलाहकार रवि कांत गोप, विष्णुपद गोप तथा विभिन्न क्षेत्रों से आये यदुवंशी गोप समाज के सदस्यों का सरहनीय योगदान रहा.
Exploring world