राजनगर : बीते दिनों राजनगर में एसएस प्लस टू हाई स्कूल भवन उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व प्रखंड अध्यक्ष स्वर्गीय धर्मा मुर्मू की पत्नी द्वारा मंत्री चंपई सोरेन के साथ मंच पर किए गए दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर प्रसारित किए जाने से झामुमो कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. सही तथ्य जाने बगैर मंत्री के खिलाफ आरोप और बयानबाजी से कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.
सोमवार को इस मामले पर झामुमो के जिला संयुक्त सचिव नेम्बू प्रधान ने मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को राजनगर एसएस प्लस टू हाई स्कूल उद्घाटन समारोह के दौरान मंच पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष स्वर्गीय धर्मा मुर्मू की पत्नी द्वारा हंगामा खड़ा करना उनकी अज्ञानता और किसी के उकसावे पर किया गया बर्ताव था. मंत्री चंपई सोरेन धर्मा मुर्मू के निधन के बाद से हमेशा उनके परिवार के हर सुख दुख में साथ खड़े हैं.
उन्होंने कहा कि जो लोग मंत्री के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने धर्मा मुर्मू के परिवार को अकेला छोड़ा और उनका ख्याल नहीं रख रहा है. उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि जब धर्मा मुर्मू का निधन हुआ पूरे सामाजिक रीति रिवाज के साथ उनका श्राद्ध कर्म का खर्च मंत्री ने उठाया. उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्चा अभी भी उठा रहे हैं. धर्मा मुर्मू की बड़ी बेटी भुवनेश्वर जैसे शहर में मेडिकल की तैयारी कर रही है. उसे हर महीने खर्चा देते हैं. उसके और दो बच्चे का पढ़ाई लिखाई का खर्चा भी खुद उठा रहे हैं.
नेम्बू प्रधान ने कहा कि स्वर्गीय धर्मा धर्मा की पत्नी सीधी-साधी है. किसी ने उनके दिमाग में गलत बातें डालकर उन्हें मंत्री के खिलाफ दिग्भ्रमित और भड़काया है. उद्घाटन समारोह के दौरान वह भरेमंच पर अपनी बात रख रही थी, परन्तु बात रखते हुए वह आपा खोई बैठी और भावुक होकर कुछ पल के लिए हंगामा खड़ा किया. मगर मंत्री ने इस दौरान अपना पूरा धैर्य रखा. इस दौरान भी उन्होंने धर्मा की पत्नी का पूरा सम्मान करते हुए उन्हें शांत कराया. उसी दौरान कोई वीडियो बनाकर विपक्ष के लोगों द्वारा फेसबुक पर वायरल किया गया और मंत्री चंपई सोरेन द्वारा धर्मा के परिवार को भूलने और परिवार को कुछ नहीं देने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि इस वीडियो को सिर्फ और सिर्फ मंत्री के चंपई सोरेन की लोकप्रियता को धूमिल करने के लिए षड्यंत्र के तहत प्रसारित किया गया. नेम्बू ने कहा मंत्री चंपई सोरेन अपने विधानसभा ही नहीं दूसरे जगह के कैडरों के दुख दर्द के साथ हमेशा खड़े रहते हैं. चंपई सोरेन अपने कैडरों का मान सम्मान उनके परिवार की सुख दुख का हमेशा ख्याल रखते हैं. कैडर ही नहीं हर आम जनता के सुखःदुख में साथ रहते हैं. उनकी मदद करते हैं। न जाने क्षेत्र में कितने मंदिर का निर्माण उन्होंने अपने बलबूते किया है. क्षेत्र की जनता मंत्री चम्पई सोरेन को बहुत प्यार व स्नेह देती हैं. इस तरह की ओछी हरकत और अनर्गल बयानबाजी से मंत्री की लोकप्रियता पर कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला.