राजनगर: कभी- कभी ज्यादा अति जी का जंजाल बन जाता है. ऐसा ही गुरुवार को सरायकेला के राजनगर में देखने को मिला. जहां भाजपा नेता रमेश हांसदा को झामुमो कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध भी ऐसा कि भाजपा नेता को किसी तरह जान बचाकर भागनी पड़ी.
क्या है मामला
दरअसल गुरुवार को राजनगर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि और मंत्री चंपाई सोरेन के बेहद करीबी धर्मा मुर्मू की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत से पूरे राजनगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी. हर कोई धर्मा की मौत से विचलित था. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता आक्रोषित थे. वे सड़क जाम कर मुआवजा सहित अन्य मांगों को ले प्रशासन पर दबाव बना रहे थे. वार्ता के बाद परिजनों को शव लेने के लिए तैयार किया गया. इसी बीच भाजपा नेता रमेश हांसदा ने एंट्री मारी और वार्ता के दौरान हुए समझौते को छलावा बताते हुए समझौते का विरोध किया, जो झामुमो के आक्रोषित कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा. फिर क्या था, झामुमो के उग्र कार्यकर्ता भाजपा नेता रमेश हांसदा पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए टूट पड़े.
आप भी देखें video
मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी तरह भाजपा नेता बच निकले, वहीं उनके समर्थकों के साथ आक्रोशित भीड़ ने धक्का- मुक्की कर वहां से खदेड़ दिया. वहीं अपने साथ हुए दुर्व्यवहार से आहत भाजपा नेता ने अपनी सफाई में क्या कहा आप भी सुनें.
बाईट-
रमेश हांसदा (भाजपा नेता)