राजनगर/ Pitambar Soy मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर भाजपा के प्रवेश शुक्ला द्वारा पेशाब करने पर पूरे देश के आदिवासियों में आक्रोश का माहौल है. राजनगर में मंगलवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया.
कार्यकर्त्ताओं ने राजनगर पार्टी ऑफिस से सिदो कान्हू चौक तक पुतला लेकर जुलूस निकाला और सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सिदो- कान्हू चौक पर सीएम का पुतला जलाया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा ने कहा भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश भाजपा के ही नेता द्वारा आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करना यह दर्शाता है कि भाजपा आदिवासियों को किस नजरिये से देखती है. इससे साफ झलकता है कि भाजपा आदिवासियों के प्रति किस प्रकार की घृणा भाव रखती है. इस कांड से आदिवासी समाज ही नहीं भाजपा के लोगों को छोड़ समस्त देशवासियों में भारी आक्रोश है.
इस दौरान रामजीत ने सीधी पेशाब कांड को लेकर झारखण्ड के आदिवसी भाजपा नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि अपने आप को आदिवासी नेता कहने वाले भाजपाईयों का इस पेशाब कांड पर एक शब्द न कहना कितनी बड़ी शर्म की बात है.सभ्य समाज में ऐसा कुकर्म बर्दाश्त के काबिल नहीं है. इससे पूरा देश शर्मशार हुआ है. इस दौरान वरिष्ठ नेता हीरालाल सतपथी, जिला उपाध्यक्ष नेम्बू प्रधान, जिप सदस्य मालती देवगम, जिप सदस्य सुलेखा हांसदा, डोबरो देवगम, कापरा हांसदा, सामुराम टुडु, सुधीर हांसदा, करमुचरण पान, सोमनाथ गोप, राकेश सतपथी, रमेश पूर्ति, अर्जुन मुर्मू, रूपेश महतो, घनश्याम प्रधान, सागेन टुडु, लखिन्द्र लोहार, अमन हांसदा, शरद प्रधान, रीना आदित्य, तारापद प्रधान सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
video