राजनगर: खतियान आधारित नियोजन और स्थानीय नीति आंदोलन के नायक सह झारखंडी टाइगर जयराम महतो का सरायकेला जिलें में दूसरी बार आगमन को लेकर झारखंडी भाषा संघर्ष समिति एवं जिले वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
बता दें कि आगमी 11अप्रैल(सोमवार) को जयराम महतो की बुलंद आवाज जिले के राजनगर में गूंजेगी. उनके आगमन को लेकर भाषा खतियान संघर्ष समिति के तमाम सदस्यों ने गुरुवार को राजनगर हाट मैदान में एक बैठक रखी. जहां उनके आगमन और सभा को सफल बनाने के लिए रूप रेखा रखी गई. बैठक में कई खतियानी आंदोलनकारी सदस्य उपस्थित हुए, भाषा खतियान संघर्ष समिति के कई सदस्य उपस्थित थे. बता दें कि 1932 के खतियान आधारित नियोजन और स्थानीय नीति को लेकर झारखंड में आंदोलन तेज है. पिछले कई महीनों से भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले झारखंड सरकार से मांग की जा रही है. वहीं जयराम महतो के आगमन को लेकर भाषा खतियान संघर्ष समिति एवं राजनगर प्रखंड क्षेत्र में काफी उत्साह है, और उनके आगमन पर राजनगर में विशाल जनसैलाब उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.