राजनगर/ Pitambar Soy झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के कोल्हान ब्लैक टीम की ओर से सोमवार को राजनगर में मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दरिंदगी एवं पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में एक युवती को दुष्कर्म कर हत्या करने के विरोध में ब्लॉक मैदान से सिदो कान्हू चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया.

इस दौरान मणिपुर घटना के गुनहगारों को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाए. जेबीकेएसएस ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाने और उनके साथ की गई दरिंदगी को लेकर मणिपुर और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बरसे. साथ ही गुनहगारों को फांसी की सजा देने की मांग की.
इस मौके पर जेबीकेएसएस के प्रेम मार्डी ने कहा कि मणिपुर की घटना ने देश दुनिया में भारत को शर्मसार कर दिया है. मणिपुर में तीन मई से जातीय हिंसा हो रही है। हजारों लोग बेघर हो कर राहत शिविरों में शरण लिए हैं. सैकड़ों लोग मारे गए हैं. घरों, मंदिरों, चर्चों को आग के हवाले कर दिया गया है. परंतु वहां की बिरेन सरकार और केंद्र की मोदी सरकार हिंसा को रोकने में दो महीनों से कोई कारगर कदम नहीं उठाई है. ऐसी निरंकुश सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर जीवन को सामान्य करने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करना चाहिए. इस दौरान बिददेश्वर महतो, सोमनाथ महतो, सुनील महतो सहित जेबीकेएसएस के ब्लैक टीम शामिल रही.
