राजनगर : प्रखंड क्षेत्र के जनबनी में गुरुवार को ग्रामीणों की ओर से आयोजित माघे पर्व धूमधाम से सम्पन्न हो गया. कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के रुप में झामुमो के युवा नेता रूपेश कुमार मौजूद थे. ग्रामीणों की ओर से रूपेश कुमार व अन्य अतिथियों को जोरदार स्वागत किया गया. झामुमो नेता को ग्रामीण बागुन जोजो ने हरा गमछा देकार सम्मानित किया. साथ ही ग्रामीणों की ओर से जोरदार ढंग से स्वागत व सम्मान पाकर रूपेश कुमार गदगद थे.
आदिवासी समाज का है मुख्य त्योहार
झामुमो नेता रूपेश कुमार ने कहा कि मागे पर्व हमारे आदिवासी समाज का मुख्य त्योहार है. पर्व त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं. हमें हमारी संस्कृति को नहीं भूलनी चाहिए. लेकिन हम चाहें जितना भी आधुनिक हो जाएं. लेकिन अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को न भूलें. आदिवासियों की अपनी कला और संस्कृति से ही विशेष पहचान है. साथ ही हमें आदिवासी समाज को जागरूक और शिक्षित करने की भी आवश्यकता है.
बच्चों की पढाई पर ध्यान दें समाज के लोग
इसके लिए हमें बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ताकि हमारे बच्चे पढ़ लिखकर समाज का नाम ऊंचा करें. हमें अपनी भाषा संस्कृति बचाए रखने के लिए इस तरह का आयोजन करना जरूरी है. हर घर से लोग एक एक मुर्गे को माघ पूजा में सिंहबोंगा को अर्पित किया और खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद पारंपरिक रीति रिवाज अनुसार देउरी दारोम (स्वागत) में पारंपरिक परिधान पहनकर नाचते हुए देउरी को भी उनके घर पहुंचाया गया.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान दिनेश मुदरी, विजय जोजो, दास जोजो साधुचरण हेंब्रम, मुंडा सुनाराम मुंडारी, देवरी दसकान जोजो शंकर जोजो, जयराम जोजो, झामुमो नेता रूपेश कुमार सहित समस्त ग्रामवासियों ने योगदान दिया.