राजनगर (पीताम्बर सोय) राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में राजनगर प्रखंड के चांगुआ में गुरुवार को एक दिवसीय एसटीटीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता बड़कुंवर गागराई ने किया.
अपने सम्बोधन में उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में अभी भी जागरूकता की भारी कमी है, जिसके चलते लोग केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह रहे हैं. उन्होंने श्रमिकों से आह्वान किया कि वे अपना कौशल विकास कर स्वरोजगार से जुड़ें तभी आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं.
आगे श्री गागराई ने बोर्ड के वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और श्रम जगत के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को राष्ट्रीय हित में बताया.
इस अवसर पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप भी उपस्थित थे. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि देश मे बहुत तेजी से वैज्ञानिक परिवर्तन हो रहा है. जो इस युग में अपने आप को टेक्नोलॉजी से नहीं जोड़ेगा वह व्यक्ति या समाज दुनिया की दौड़ में बहुत पीछे छूट जाएगा. प्रधानमंत्री जी के डिजीटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए उपस्थित प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में एंड्रॉयड फोन तथा वितीय लेन-देन डिजीटल मॉड में करने का सुझाव दिया.
आगे श्री गोप ने पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा अटल पेंशन योजना के तहत निबन्धन कराने का जरूरी सुझाव दिया.
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार महतो ने किया. उन्होंने ई-श्रम कार्ड/बीओसी कार्ड तथा आधार कार्ड संशोधन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को बताया.
इस कार्यक्रम में 100 महिला एवं पुरूष श्रमिकों ने भाग लिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामचन्द्र मुर्मू, शिक्षिका गीता महतो, मंगता गोप उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीताम्बर राउत, जगदीश महतो,अन्नु गौड़ तथा भरत महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.
Reporter for Industrial Area Adityapur