राजनगर/ Pitambar Soy : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड के कुलुडीह में मॉडल जाहेरथान का फीता काट कर उद्घाटन किया. कुलुडीह के जाहेरथान का लगभग तीन करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया है. जिसमें जाहेरस्थान की चारदिवारी का निर्माण एवं चारदिवारी के अंदर व बाहर दीवारों पर आदिवासी संस्कृति की झलक पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित की गई है. परिसर में पेवर ब्लॉक, घास, पानी का फवारा, सांस्कृतिक भवन, चारों ओर लाइटिंग की व्यवस्था, फूलों की बागवानी, पौधारोपण एवं पेयजल की व्यवस्था शामिल है.
बड़ा इंट्री गेट और चार दीवारी के बाहर शौचालय भी बनाया गया है. सीएम चंपाई सोरेन ने उद्घाटन के बाद परिसर में पौधरोपण किया. इसके बाद जाहेरस्थान में मुख्य पूजा स्थल को देखा. चार दीवारी के अंदर बने सांस्कृतिक भवन में लोगों को सम्बोधित किया. सीएम चंपाई ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासी मुलवासियों की हितों की रक्षा करने का काम कर रही है. प्रदेश में आदिवासी मुलवासियों की परम्परा को बचाए रखने के लिए जाहेरस्थान व देवस्थलों को सुरक्षित किया जा रहा है. यह आपकी सरकार है.
उन्होंने कहा कि हमलोग जाहरेथान अथवा जाहेरगढ़ में बाहा पर्व मनाते हैं. समस्त झारखंडवासियों को आज बाहा पर्व की हार्दिक शुभकामनायें देता हूं. हमलोग अपनी परम्पराओं को बचाते हुए जाहेरथान में अपनी देवी देवता जाहेर आयो, लिटा, गोसाईं, मोणे को, तुरुई को, माझी हड़ाम को साल के फूल से पूज कर सुख शांति की कामना करते हैं. झारखंड प्रदेश तेजी से प्रगति करे. जाहेर आयो से यही आशीर्वाद मांगता हूं. उन्होंने कहा कुलुडीह का जाहेरस्थान पूरे प्रदेश में मॉडल प्रस्तुत कर रहा है. ऐसे ही सभी जाहेरथानों का सुंदरीकारण किया जा रहा है.