राजनगर: राजनगर ब्लॉक परिसर स्थित दुर्गा मैदान में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. योग कार्यक्रम में प्रखंड, अंचल, सीएचसी के कर्मी एवं कस्तूरबा गांधी अवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं शामिल हुईं. योगाभ्यास सुबह 6 बजे से 8 बजे तक चला. इसमें योग प्रशिक्षक कंचन कुमारी एवं पुष्पा रानी कुमारी ने शिविर में उपस्थित लोगों को विभिन्न आसनों योगाभ्यास कराया.
कार्यक्रम में बीडीओ डांगुर कोड़ाह, प्रखंड समंवयक सावन सोय, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज तियु, बीपीएम पंकज कुमार, डॉ. एसएम डेमता, पुनम देवगम, बाउरी टुडू, छोटु टुडू, शेखर टुडू,अनिल मुर्मू, पंचायत समिती सदस्य रवि महतो, कस्तूरबा विद्यालय के शरीरिक शिक्षक रजनी टोपनो एवं सैकड़ो की संख्या में कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, एवं ग्रामीण विभिन्न मुद्रा में योगा आसान किये. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि योग से शरीर व मन चित्त रहता है. योगा से हमारे शरीर चुस्त- दुरुस्त रहते है. योगा में कई गम्भीर बीमारियों का इलाज भी है. इसलिए प्रति दिन सभी लोगों को योगासन करना चाहिए.