राजनगर एसएस प्लस टू हाई स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. स्कूल में साइंस के 28 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें 26 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं एक विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन एवं एक अनुत्तीर्ण है. ब्रजेश महतो सबसे ज्यादा 445 अंक लाकर प्लस टू हाईस्कूल टॉपर बने हैं.
वहीं जिला में आठवां स्थान पाने में कामयाब हुए हैं. ब्रजेश महतो राजनगर के बड़ा कांकी गांव के रहने वाले हैं. बेटे की सफलता से पिता सुदर्शन महतो एवं माता सादनी महतो काफी खुश हैं. ब्रजेश इंजीनियर बनना चाहता है. उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता पिता और कोंचिंग टीचर घनश्याम महतो तथा मुकेश पति को दिया.
इसी तरह पायल मंडल 444 अंक सेकेंड स्कूल टॉपर हुए हैं. पायल ने जिला में 10वां स्थान हासिल किया है. शिल्पा प्रधान 442 अंक थर्ड स्कूल टॉपर हुईं हैं. स्कूल में सात विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया है. विद्यार्थियों की इस सफलता से स्कूल के शिक्षक एवं अविभावक काफी खुश हैं.