राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर स्थित बनकाटी में मेसर्स जीएस इंडस्ट्रीज यूनिट 2 को
झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से बिना स्थापना व संचालन सहमति के चलाया जा रहा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब एक आरटीआई फाइल की गई. इधर, मामला संज्ञान में आते ही झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, आदित्यपुर ने कंपनी प्रबंधन को पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया है कि 23 फरवरी को कंपनी का निरीक्षण किया गया था जिसमे कंपनी संचालित पाई गई.
जबकि झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के मॉनिटरिंग सिस्टम में संचालन सहमति को रद्द किया गया है. पत्र में कंपनी प्रबंधन को बताया गया है कि प्रदूषण विभाग के नियम के अनुसार सहमति लेकर कंपनी का संचालन किया जाए नही तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. परन्तु कंपनी प्रबंधक द्वारा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद का नोटिस को दरकिनार कर कंपनी चालू रखा है. इस मामले में 4 मार्च को पुनः ईमेल के माध्यम से JSPCB के क्षेत्रीय पदाधिकारी आदित्यपुर, को शिकायत दर्ज किया गया है जिसका प्रतिकॉपी डीसी सरायकेला- खरसावां, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अध्यक्ष JSPCB रांची को भेजा गया है. अब देखना होगा प्रशासन द्वारा कंपनी के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है, या मौन रहेगी.