राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड के टिंटीडीह पंचायत के बड़ाखीरी गांव के ग्रामीणों ने वहां प्रस्तावित क्रशर निर्माण का विरोध किया है. इसको लेकर शनिवार को क्रशर के लिए चिन्हित ज़मीन के समीप के भू-भाग के मालिक बड़ाखीरी निवासी पुलक कुमार पंडा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने टिंटीडीह मुखिया को लिखित शिकायत दर्ज की है.
शिकायत हेतु मुखिया को दिए गए आवेदन की प्रतिलिपि उन्होंने पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य को भी दी है. मिली जानकारी के अनुसार मुखिया ने उक्त शिकायत पत्र को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर को भी अग्रसरित कर दिया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए श्री पंडा ने बताया कि मेरी जमीन कृषि योग्य उपजाऊ है. मेरी जमीन से सटी ज़मीन पर ही क्रशर निर्माण प्रस्तावित है और बहुत जल्द इसके लिए ग्रामसभा भी आयोजित होने वाला है. इस क्रशर के निर्माण होने से मेरी जमीन सहित आस- पास की काफ़ी मात्रा में कृषि योग्य उपजाऊ जमीन बंजर बन जाएगी. इसमें मेरे सहित कई ग्रामीणों को आपत्ति है.
हमने इस संदर्भ में मुखिया के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचित कर दिया है. तत्काल अगर इस पर संज्ञान लेते हुए क्रेशर निर्माण की प्रक्रिया को निरस्त नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. आपको बता दे कि कुछ दिनों से क्रशर माफिया लगातार क्रशर बैठाने को लेकर राजनगर के ग्रामीण क्षैत्र में सक्रिय हो गए है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि ग्रामीणों की समस्या पर जिला प्रशासन और खनन विभाग संज्ञान लेता है या माफिया पिछले दरवाजे से सेटिंग- गेटिंग का खेल खेलने में कामयाब होते हैं.