राजनगर: सोमवार को सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुजु पंचायत अंतर्गत बंदोडीह में ईचा डैम विरोधी युवा संघ की बैठक बीरसिंह मुंदुईया की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से संयोजक दासकन उपस्थित थे. जिसमें पश्चिमी सिंहभूम सदर प्रखंड चाईबासा, तंतनगर एवं राजनगर क्षेत्र के युवा शामिल हुए. बैठक में संघ के संयोजक दास कंकू दादा ने सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पिछले रघुवर सरकार ने डैम का निर्माण शुरू कराया था. इसके बाद हेमंत सोरेन ने चुनाव में वायदा कर यहां की जनता से वोट लिया, परंतु आज तक डैम रद्द नहीं हुआ. उल्टा काम शुरू होने वाला है, जिससे डैम डूब क्षेत्र के 126 गांव के लोग सरकार की छल कपट के विरोध में विशाल आंदोलन करने की रणनीति बना चुके हैं. आगामी 4 अप्रैल को शहीद गंगाराम कालुण्डिया के शहादत दिवस पर विशाल जनसभा कर डैम रद्द करने को लेकर आंदोलन किया जाएगा. डैम निर्माण में लगी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी को यहां से भागयेगी. उन्होंने कहा कि अब ईचा डैम के नाम पर किसी नेता या पार्टी पर यहां की जनता भरोसा नहीं करेगी. डूब क्षेत्र की जनता तीनों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को समझ और परख चुकी है. आगे से फिर धोखा नहीं खाएगी. बैठक में संघ के रायसिंह, मनसा बोदरा, नानू अलडा, योगेश कलुण्डिया, पिंटू राउत, मनदीप अलडा, रामदू अलडा, करुणा मुंदुईया आदि उपस्थित थे.


