सरायकेला: आदिवासी हो समाज महासभा द्वारा राजनगर प्रखंड के जोनबनी गावं में धूमधाम से जोमसुइम (हो समाज का नव वर्ष) का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर गावं के दिउरी शंकर जोजो ने विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर गावं के सुख, शांति व समृद्वि की कामना की. जोमसुइम के दौरान संगोष्ठी का आयोजन कर समाज के भाषा, कला संस्कृति, सामाजिक आर्थिक व धार्मिक उत्थान के साथ समाज के वर्त्तमान व भविष्य के शैक्षणिक वातावरण पर विचार विमर्श किया गया. इसके बाद जोमसुइम का जश्न मनाया गया. जिसमें समाज के लोगो ने मांदर की थाप पर सामूहिक रुप से सामाजिक नृत्य किया. इस दौरान समाज के लोगो ने सामूहिक वनभोज का भी आनंद लिया जिसमें समाज की महिल पुरुष एक साथ विभिन्न प्रकार के आकर्षक व लजीज पकवान का आनंद लिया. मौके पर ग्राम प्रधान साधुचरण हेम्ब्रम, मुंडा सोनाराम मुंडरी, मुथरु हेम्ब्रम, जगन्नाथ तियु, दिनेश मुंडारी, तुरी जोजो, लक्ष्मण तियु, जेम्स जोजो, सोमा तियु, गोविंद तियु, संदीप तियु,अनिल हेम्ब्रम, सोमा जोजो व दास जोजो समेत अन्य उपस्थित थे.


