राजनगर (पीताम्बर सोय) बच्चों और गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण को लेकर मंगलवार को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में विभिन्न उपस्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित टीकाकरण से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए माइक्रोप्लान के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण का निर्देश दिया गया.
प्रशिक्षण में नियमित टीकाकरण की बेसिक जानकारी, टीकाकरण के दौरान क्या- क्या सावधानी बरतनी है, किन बच्चों को कौन- कौन सा टीका दिया जाना है, ड्यू लिस्ट तैयार करने, डाटा अपलोड करने आदि कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई. वहीं डॉ. भूपेश चंद्र महतो ने स्वास्थ्य कर्मियों को एफपी एवं मिजअल के बारे में जानकारी प्रदान की.
साथ ही आरआई एवं एवं हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी आयोजित की गई. इस दौरान डॉ. भूपेश चंद्र महतो, डॉ. एसएम देमता, निर्मल कुमार, पंकज कुमार, डीईओ अरुण कुमार देव, फार्मासिस्ट शिव वचन सहाय आदि उपस्थित थे.