राजनगर/ Ravikant Gope गुरुवार को राजनगर प्रखंड के दो पंचायत एदल एवं टिंटीडीह पंचायत में आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार शिविर लगाया गया. वहीं दोनो पंचायतों के शिविर में लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी.

विज्ञापन
टिंटीडीह पंचायत में कुल 752 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे मात्र 53 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. एदल पंचायत के शिविर में अबुआ आवास का लाभ लेने के लिए लाभुकों की सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई. शिविर में दो लाभुकों को फूलों झानो योजना के तहत 20- 20 हजार का लाभ दिया गया.

विज्ञापन