सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के सहयोगी महिला संस्था बगराईसाई स्थित कार्यालय में शुक्रवार को फिया (एफएचआईए) फाउंडेशन के सौजन्य से कोविड-19 जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा, सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम, जिप सदस्य सुश्री चामी मुर्मू, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, यूनिसेफ के रेशमा कोटवार एवं संस्था के सचिव जवाहरलाल महतो उपस्थित थे. कार्यशाला में बीडीओ डांगुर कोड़ा ने पंचायत क्षेत्र के वोलेंटियर्स को कोविड 19 के भयावह स्थिति से लोगों को जागरूक करने को कहा. बीडीओ ने कहा कि हमें संभावित तीसरे लहर के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है. अभी भी प्रखंड में 50 प्रतिशत से कम वैक्सिनेशन हुआ है जो चिंता का विषय है. हमें लोगों को गांव- गांव जा कर जागरूक करने की जरूरत है, ताकि तीसरे लहर से पूर्व शत प्रतिशत लोग वैक्सीन लगा लें. डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम ने कहा, कि तीसरे लहर से बचने के लिए सबको वैक्सीन लगाने की जरूरत है. हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे. अभी भी हर समय मास्क का व्यवहार, सामाजिक दूरी का पालन एवं सेनिटाइजर का उपयोग करना है.


