राजनगर: शुक्रवार को गेंगेरूली पंचायत की मुखिया प्रत्याशी चंपा देवी ने वीर डिब्बा- किशुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने पंचायत क्षेत्रों का तूफानी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में एक नंबर बटन पर अंकित सेब छाप पर मुहर लगाकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
वहीं उन्होंने कहा कि 5 साल इस पंचायत में मुखिया के रूप में सेवा दी हूं. मेरे कार्यकाल में पक्की सड़कें और पेयजल की व्यवस्था तथा कई जन कल्याणकारी योजनाओं को आपतक पहुंचाने का कार्य किया हूं, उन्होंने जनता के समक्ष वायदा करते हुए कहा, कि यदि इस बार जनता मुझे विजयी बनाती है तो मैं सबसे पहले घर- घर शिक्षा, पानी, सड़कों की व्यवस्था जो आधे- अधूरे पड़े हुए थे उन्हें पूरा करूंगी और जो भी प्रधानमंत्री आवास से वंचित रह गए हैं उन्हें इस योजना से लाभ दिलाने में हर संभव प्रयासरत रहूंगी.
Visual
इस दौरान ग्राम प्रधान बैजनाथ महतो, पूर्णा चंद्र सोरेन, राजकुमार गोप, बुधराज मुर्मू, ईश्वर मुर्मू, शंकर पात्रों, लखीराम सोरेन, मंगल सोरेन, धनीराम मुर्मू, परेश चंद्र सोरेन, ओमप्रकाश मुर्मू, लालचंद महतो, पोलटु महतो आदि मौजूद रही.
Byte
Byte