राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर अंचल अंतर्गत ग्राम उरुघुटु में स्थापित प्लास्टिक क्राशिंग फैक्ट्री एवं आयरन स्पंज प्लांट से फैल रहे प्रदूषण को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को आमसभा हुई. बैठक में उरुघुटु, जामबनी एवं गोवर्धन आसपास के ग्रामीण शामिल हुए.
आमसभा में प्लांट के मालिक एसके चौधरी, जिप सदस्य अमोदनी महतो के प्रतिनिधि प्रकाश महतो, शशिभूषण महतो, मुखिया उर्मिला सरदार, अंचल कार्यालय से कर्मचारी धर्मेंद्र बेसरा, एवं पुलिस बल शामिल हुए. वार्ता दो ढाई घण्टे तक चली. आमसभा में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्लांट से प्रदूषण फैलाने के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है. प्लांट में विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक डिब्बे, बोतल, मेडिकल गर्बेज से लेकर कई तरह के प्लास्टिक कचरों को क्रशर मशीन में पीसा जाता है, इसका चुरा अगल- बगल उड़ता है. कचरा पानी खेतों में चला जाता है. इसमें केमिकल का उपयोग किया जा रहा है, जिससे दुर्गंध से सांस लेना मुश्किल हो रहा है. बच्चों में अपंगता के लक्षण दिख रहे हैं. इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. इसे बंद कर मालिक कोई दूसरा धंधा चलाये. इस दौरान ग्रामीणों ने पूरे प्लांट का भी मुआयना किया.
इधर प्लांट मालिक एसके चौधरी ने कहा कि प्लांट में प्लास्टिक वेस्ट को क्राशिंग किया जाता है और इसका दाना बनाकर बोरी में भरकर बाहर बेचने के लिए भेजा जाता है. यह एक लघु उद्योग है. इसमें किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता है. अगर फैलता है तो इसका मैं खुद जिम्मेदार हूं, इसमें सुधार करेंगे. प्लांट से 30- 40 परिवार का रोजी- रोटी चलता है. ग्रामीणों को बिजली की सुविधा दी गई है. किसी अन्य तरह की जो भी मांगें होंगी, ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराई जाएगी. प्लांट कई से दिनों से बंद पड़ा है.
बाईट
एसके चौधरी (कंपनी मालिक)
ग्रामीणों की समस्या सुने फैक्ट्री मालिक: प्रकाश महतो
जिला परिषद प्रतिनिधि प्रकाश महतो ने कहा कि प्लास्टिक फैक्ट्री से ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है. केमिकल पानी खेतों में जा रहा है. जनता के हित में तत्काल प्लास्टिक फैक्ट्री को बंद कर देना चाहिए. हम ग्रामीणों के निर्णय के साथ हैं.
बाईट
प्रकाश महतो (जिला परिषद प्रतिनिधि)