राजनगर (पीताम्बर सोय) गायत्री परिवार की ओर से गुरुवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथीसिरिंग में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच नवरात्रि साधना गायत्री मंत्र लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई.
विज्ञापन
जिसमें निहारिका सोय, सोमवारी सोय, मनीषा संवैया, मनीषा लोहार, सुशीला बनरा, पर्वती सुंडी, योगती देवगम, पूजा देवगम, नदी बानरा आदि छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप ग्राम प्रधान घनश्याम बानरा, अध्यक्ष शिवनारायण बानरा, शिक्षक लखिन्द्र मुंडा, शिक्षिका चूड़ामणि मुर्मू गायत्री के ट्रस्टी राजेश साहू, त्रिलोचन महतो, पिंटू राउत, समीर राउत आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन