राजनगर/ Ravikant Gope अखिल भारतीय गायत्री परिवार सरायकेला इकाई द्वारा बुधवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुल 30 स्कूलों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा ली गई, जिसमे एसएस प्लस टू, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय किता के साथ- साथ कई स्कूलों में परीक्षा आयोजित की गई.
इस मौके पर गायत्री परिवार के ट्रस्टी शंभुनाथ अग्रवाल, राजेश साहू एवं गायत्री परिवार के राजनगर इकाई के प्रखंड समन्वयक पिंटू राऊत उपस्थित थे. वहीं परीक्षा चल रहे सभी स्कूलों में निरक्षण किया. वहीं गायत्री परिवार के ट्रस्टी शंभूनाथ अग्रवाल ने बताया कि सन 1993 से गायत्री परिवार द्वारा पूरे भारतवर्ष में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. कुल 22 राज्यों और 14 अलग अलग भाषाओं में ये परीक्षा ली जाती है, जिसमे पूरे भारत के लगभग एक करोड़ बच्चे परीक्षा में भाग लेते है. इसके निमित्त आज सरायकेला जिले के कुल 85 स्कूलों में यह परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा का मुख्य उद्देश्य परीक्षा के माध्यम से बच्चों में भारत की संस्कृति की ज्ञान और गौरव और वैभव का परिचय करना है.