राजनगर (Pitambar Soy) बुधवार को गणेश चतुर्थी है. गणेश पूजा पूजा को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है. राजनगर प्रखंड क्षेत्र में बड़े धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है. प्रखंड क्षेत्र के प्रायः हर गांव में गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की जाती है. कई पूजा कमेटियों द्वारा भव्य एवं आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है. जिसमें कल गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाएगी.
राजनगर मुख्य बाजार में होने वाला गणेश पूजा काफी आकर्षण का केंद्र रहता है. यहां पर कमेटी की ओर से एक सुंदर लघु पार्क बनाया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है. इसमें भगवान शिव की जटा से पानी के फव्वारे से निकालते हुए एवं कई तरह के जीव जंतुओं को दर्शाया जाता है. जिसमें आकर्षक विद्युत साज- सज्जा भी रहती है. पूजा कमेटी की ओर से पार्क निर्माण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इसी तरह से राजनगर के कालाझरना, गाजीडीह, मुरुमडीह, गम्हरिया, नौका समेत लगभग हर गांव में गणेश उत्सव की धूम रहती है.
video