राजनगर:(Pitambar soye)प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गौड़ की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शाश्त्री जी की जयंती मनाई गई. कार्यकर्त्ताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्रपट्ट पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान मोतीलाल गौड़ ने कहा कि गाँधीजी के आदर्शों पर चलकर ही देश तरक्की के राह चल पायेगा. शान्ति और भाईचारे से ही देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने के कहा कि आज देश में विकट परिस्थिति है. सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम ने कहा कि देश में आज गोडसे के विचारधारा को मानने वाले लोग काबिज हैं. जिससे देश में हर तरफ नफरत का महौल है. देश आज बेरोजगारी, महंगाई और लचर अर्थव्यवस्था की मार झेल रहा है. हमें गाँधीजी के विचारधारा को आत्मसात करने की जरूरत है. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गौड़, सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम, जिला महासचिव डोमन महतो, पप्पू राय, मनोज महतो, जितेन महतो, श्यामपद त्रिपाठी, बादल टुडू एवं दुर्गाचरण महतो उपस्थित थे.

