RAJNAGAR राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर बुधवार से राज्य भर में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना टीका लगाने की शुरुआत की जाएगी. राजनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाएगा.
विज्ञापन
12 से 14 वर्ष के बच्चों को टीका लगाने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सीएचसी के कोविड-19 इंचार्ज डॉक्टर एसएम देमता ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन सिर्फ सीएचसी राजनगर सेंटर में ही बच्चों को टीका लगाया जाएगा. गुरुवार से प्रखंड के मिडिल स्कूलों में टीका लगाने का काम किया जाएगा. जिसमें प्रखंड के 96 मिडिल स्कूल के लगभग 6000 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. बच्चों को कोवैक्सीन का प्रथम टीका लगेगा. 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा.
विज्ञापन